भाजपा की तेजतर्रार नेता एवं उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि फिल्म अभिनेता रजा मुराद द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्षरूप से वार करना उचित नहीं है और वह इस मसले को पार्टी फोरम पर उठाएंगी। उन्होंने गुस्से में कहा कि एक सी ग्रेड के एक्टर को मोदी पर अंगुली उठाने का कोई हक नहीं बनता।
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने तो मुराद को नामुराद तक कह डाला। लेखी ने कहा कि वे फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हैं और वास्तविक जिंदगी में हीरो जैसी बात कर रहे हैं। उनका नाम मुराद है लेकिन नामुराद की तरह बातें कर रहे हैं। उन्हें मुरादाबाद के दंगे याद नहीं है। इस देश में कई दंगे हुए हैं पर वे इसे नहीं देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने एक न्यूज चैनल से कहा कि भोपाल में ईद के मौके पर एक सार्वजनिक मंच से अभिनेता ने मोदी के संबंध में बयान दिया है जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ईद की बधाई देना चाहता है तो उसे “टोपी” पहनना जरूरी नहीं है। इसी तरह मुस्लिम धर्मावलंबियों को दीपावली की बधाई देने के लिए “केसरिया” पहनने की आवश्यकता नहीं है।