गुडगांव, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गुड़गांव के सेक्टर 40 स्थित कन्हाई गांव के कम्युनिटी सेंटर मंे अपेरल मेड-अप व होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल ने घुमंतू जाति यानी अधिसूचित जनजातियों के युवाओं को स्किल करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ एन.सी.डी. के चेयरमेन भीकू राम जी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास कारपोरेशन के एमडी के. नारायण व एएमएचएसएससी के डॉ. सीईओ रुपक वशिष्ठ सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में कन्हाई गांव की सैकड़ों महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कटिंग करना व उनके बच्चों को चित्रकला सिखाया जाएग, जिसकी शुरुआत आज गुडगांव कन्हाई गांव में 20 औरतों के साथ की गई। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का केवल यही लक्ष्य नहीं है कि स्किल सीख कर वह गौरव के साथ अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, बल्कि अपनी गरीबी दूर करके अपने पैरों पर खड़े होने का मौका देती है। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
एएमएचएसएससी के डॉ. सीईओ रुपक वशिष्ठ ने कहा, “हम दीर्घकालिक सामाजिक अच्छाई और आर्थिक विकास के लिए हम प्रयास कर रहे है कि लोगों तक साधन पहुंच सके, जिससे वो ज्ञान व कौशल पा सकें, जो उनको आत्मनिर्भर बनाएगा, समुदाय के सदस्यों की मदद से सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। इस प्रयास के द्वारा हम यह आषा करते हैं कि महिलाएं अपनी और आने परिवार की मांगें पूरी कर सकें।