नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने संसद परिसर के सुरक्षा क्षेत्रों का वीडियो बनाने को लेकर शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांगी।
मान ने संसद परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिना शर्त माफी मांगी है।” सांसद ने कहा कि उन्होंने ‘अंजाने में’ वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मान ने कहा, “लोकतंत्र के इस मंदिर के प्रति मेरे दिल में अपार श्रद्धा है और मैं इसकी सुरक्षा व सम्मान को ठेस पहुंचाना कतई नहीं चाहता।”
उन्होंने कहा कि वह लोगों को यह दिखाना चाहते थे कि सदन में सवाल उठाने से पहले उनका लॉटरी सिस्टम से किस प्रकार चयन किया जाता है।
मान ने कहा, “मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अध्यक्ष किसी भी कमेटी का गठन कर सकती हैं। मैं उसका सामना करूंगा।”
हालांकि, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि मान ने जो किया है, वह बेहद गंभीर है। उनके इस कृत्य की शुक्रवार को सदन में सदस्यों ने आलोचना की।
महाजन ने कहा, “मैं इस बात को समझती हूं कि इस मामले को लेकर कई सदस्य गुस्से में हैं।” उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर, सदन की सुरक्षा को लेकर वह भी चिंतित हैं। इस हमले में संसद की सुरक्षा करते हुए 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
सुमित्रा महाजन ने कहा कि मामला गंभीर है। कुछ कार्रवाई की जानी चाहिए। पर, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
अध्यक्ष ने कहा, “सभी सदस्य गुस्से में हैं। यह संसद की सुरक्षा का मामला है। यदि मामला संसद के भीतर का होता, तो मैं फैसला ले चुकी होती। लेकिन चूंकि यह संसद के बाहर, लेकिन संसद परिसर में हुआ है, इसलिए मुझे इस मामले को देखने की जरूरत है।”
इससे पहले सदस्यों के गुस्से व चिंता पर प्रतिक्रिया जताते हुए अध्यक्ष ने कहा, “कोई न कोई कार्रवाई करेंगे।”
आप सदस्य के वीडियो मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे कुछ वक्त के लिए स्थगित करने के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन ने अपराह्न 2.40 बजे राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।
मान ने गुरुवार सुबह एक सोशल साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह संसद में घुसते दिखाई दे रहे हैं और वह इसमें बताते हैं कि किस तरह उनकी पंजीकृत कार के रेडियो टैग ने उन्हें परिसर में जाने की इजाजत दी। इसके बाद वह संसद परिसर के भूतल पर मौजूद लोकसभा के नोटिस ऑफिस और सवालों को सौंपने व चयन करने की प्रक्रिया से रूबरू कराते हैं।
शुक्रवार सुबह तक मान अपने इस रुख पर कायम रहे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इस तरह के और वीडियो पोस्ट करेंगे।
लोकसभा में अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आर.के.सिंह सहित कई नेताओं ने मान को सदन से तत्काल निलंबित करने या बर्खास्त करने की मांग की।
बीजू जनता दल (बीजद) के बी. महताब ने कहा कि मामला विशेषाधिकार और सुरक्षा के हनन से कहीं ज्यादा गंभीर है और उनका मानना है कि वीडियो को केवल मूर्खता और अज्ञानतावश प्रचारित नहीं किया गया।
महताब ने मांग की कि अध्यक्ष को इसके लिए अलग से एक कमेटी का गठन करना चाहिए।