श्रीनगर।। जम्मू कश्मीर में विपक्षी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नियंत्रण रेखा पर पांच जवानों के मारे जाने को ‘उकसाने वाला कार्य’ करार देते हुए संयम रखने और हालात से सावधानीपूर्वक निपटने की अपील की।
सईद ने एक बयान में कहा कि सैनिकों पर हमला उकसाने वाला कार्य है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मित्रता की बढ़ती संभावना से परेशान हो रहे तत्वों के बिछाए जाल में फंसने से बचा जा सकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इससे वह प्रक्रिया पटरी से नहीं उतरनी चाहिए जो भविष्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।