मध्य प्रदेश के सतना कस्बे में मंगलवार को एक विक्षिप्त ने ट्रक अगवा कर कई लोगों को कुचल दिया।
इस दर्दनाक घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 36 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में से 17 की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, सीमेंट से लदा ट्रक मैहर से सतना की ओर आ रहा था। लेहरगांव पहुंचने पर एक विक्षिप्त व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर ट्रक को अगवा कर लिया।
इसके बाद वह ट्रक को चलाते हुए नजीराबाद इलाके से मंगलवार शाम को कस्बे में घुस गया। बेकाबू ट्रक ने जैक्शन चौक और बिहारी चौक इलाके के लगभग तीन किमी लंबे मार्ग में जो भी सामने आया उसे अपनी चपेट में ले लिया।
पन्नीलाल चौराहे पर रुकने से पहले ट्रक ने 36 से अधिक लोगों को कुचल कर घायल कर दिया। मोटरसाइकिल, कार, हाथ ठेला, ऑटो समेत 100 से अधिक वाहन भी ट्रक की चपेट में आ गए।
सतना के कलेक्टर मोहनलाल मीणा ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायल लोगों को 15 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
घटना से गुस्साई भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और ड्राइवर की जमकर पिटाई की। पुलिस किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से बचाकर ले गई।
भीड़ ने कोतवाली पुलिस स्टेशन और एक अस्पताल पर भी पथराव किया। लोगों को तितरबितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।