टनकपुर (चंपावत)। कुमाऊं में स्थित उत्तर भारत के प्रमुख मंदिर मां पूर्णागिरि धाम में मंगलवार दोपहर अचानक मुख्य मंदिर से महज चालीस मीटर दूर पहाड़ से गिरे मलबे में दो श्रद्धालु समेत तीन लोग दबकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मंदिर समिति मंदिर समिति के स्वयं सेवकों ने तत्काल तीनों को मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवाया। घायल दोनों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा स्थानीय व्यक्ति है। एसडीएम ने मलबा हटाने तक श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मां पूर्णागिरि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यूपी के मैनपुरी से आए करीब 70 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। श्रद्धालु जब करीब सवा 12 बजे मां के दर्शन कर पैदल मार्ग से वापस लौट रहे थे कि मुख्य मंदिर से महज चालीस मीटर नीचे अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। अफरातफरी के बीच यूपी के मैनपुरी निवासी अजय कुमार गुप्ता (17) पुत्र महेश चंद्र व डा. शैलेंद्र सिंह चौहान (55) पुत्र महेंद्र सिंह चौहान व पास ही पर्ची बना रहा मंदिर समिति का स्वयंसेवक सेला निवासी गणेश पांडेय (30) पुत्र स्व. शीश राम पांडेय मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही मंदिर समिति के स्वयं सेवकों ने तीनों को मलबे से निकाला।