उलानबातार, 13 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को चीन-मंगोलिया संबंधों को और मजबूत बनाने का आह्वान किया, जिससे दोनों देशों के लोगों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके।
उलानबातार, 13 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को चीन-मंगोलिया संबंधों को और मजबूत बनाने का आह्वान किया, जिससे दोनों देशों के लोगों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके।
ली ने अपनी आधिकारिक मंगोलिया यात्रा के दौरान एक हस्ताक्षरित लेख में कहा कि चीन और मंगोलिया “अच्छे पड़ोसी और महान भागीदार” हैं। इन दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में हाल के वर्षो काफी गर्माहट दर्ज हुई है।
यह लेख प्रमुख मंगोलियाई समाचार आउटलेट ने छापा है। ली बुधवार को उलान बटोर पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में द्विपक्षीय संबंध इतिहास के ‘सबसे अच्छे’ स्तर पर हैं। वह आशा करते हैं कि उनकी यह यात्रा आपसी सहयोग को अधिक गहरा करने और दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को बनाने में मददगार होगी।