कोलकाता, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बंगाल काडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी एस.एम.एच. मिर्जा बुधवार को नारदा स्टिंग मामले में पूछताछ के लिए यहां शहर पुलिस मुख्यालय में उपस्थित हुए।
स्टिंग मामले में पूछताछ के लिए मिर्जा को समन भेजा गया था।
स्टिंग करने वाली वेबसाइट नारदा न्यूज ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और बर्दवान के पूर्व पुलिस अधीक्षक मिर्जा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने स्टिंग के पीछे किसी साजिश का पता लगाने के लिए गत जून महीने में शहर के पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक जांच का आदेश दिया था।
शहर की पुलिस ने नारद न्यूज के मुख्य संपादक मैथ्यू सैमुअल को भी समन भेजा है, जिन्होंने स्टिंग का संचालन किया था।
मानहानि और जालसाजी समेत कई अपराधों के लिए आरोपित पत्रकार मैथू अभी तक पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं और मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय में लंबित होने की दुहाई देते हुए उन्होंने समन वापस लेन की इच्छा जाहिर करते हुए पुलिस को दो बार पत्र लिखा है।
कई अभियोगों के कारण स्टिंग मामले में एक स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका अदालत में लंबित है और उच्च न्यायालय ने फूटेज और स्टिंग में प्रयुक्त उपकरणों की एक फॉरेंसिक जांच का आदेश दिया है।