चेंगदू (चीन), 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने रविवार को यहां जारी फिडे महिला विश्व शतरंज ग्रांप्री. के आठवें चरण के मुकाबले में ड्रॉ खेला और शीर्ष पर अपनी स्थिति बरकरार रखी।
काले मोहरों से खेलते हुए हरिका ने बुल्गारिया की ग्रैंड मास्टर एवं पूर्व विश्व चैम्पियन स्टेफानोवा एंटोआनेटा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
हरिका ने बाजी में शुरुआत से ही पकड़ बना ली और अंत तक कहीं भी नहीं बिसात पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी।
हरिका ने आधा अंक हासिल करते हुए कुल 5.5 अंकों के साथ अंकतालिका में अपनी शीर्ष स्थिति कायम रखी है।
हालांकि ड्रॉ से हरिका निराश दिखीं। उन्होंने कहा, “हम दोनों ही बाजी की शुरुआत में ही अज्ञात चालों में फंस गए। लेकिन मैंने जल्द ही मोहरों पर अपनी पकड़ बना ली और जीत के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। मेरी प्रतिद्वंद्वी ने सुरक्षात्मक खेल अपनाया और बार-बार एक ही चालें चलते हुए ड्रॉ के लिए मजबूर कर दिया।”
रविवार को हुई सभी छह बाजियां ड्रॉ रहीं, जिससे अंकतालिका में कोई फेरबदल नहीं हुआ। टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 12 महिला शतरंज खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत की ओर से हरिका और ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी भी शामिल हैं।
हरिका को जहां टूर्नामेंट में चौथी वरीयता दी गई है और अब मंगलवार को वह नौवें चरण के मुकाबले में जॉर्जिया की खोंटेनाश्विली बेला का सामना करेंगी।