Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारत, तंजानिया खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे (राउंडअप) | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » विश्व » भारत, तंजानिया खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे (राउंडअप)

भारत, तंजानिया खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे (राउंडअप)

दारेस्सलाम, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और तंजानिया ने रविवार को कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में आपसी सहयोग बढ़ाने तथा प्राकृतिक गैस उत्पादन के विकास और इसके अधिक से अधिक इस्तेमाल के लिए मिलकर काम करने हेतु आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

भारत ने साथ ही पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया को जलापूर्ति परियोजनाओं में सहयोग बढ़ाने के प्रति बचनबद्धता जताई।

प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली के साथ दिए संयुक्त बयान में कहा, “हमने इस बात पर सहमति जताई कि अपने समाज की आर्थिक समृद्धि की हमारी सामूहिक महत्वाकांक्षा हमारे बीच सहयोग को नया आयाम देने का अवसर प्रदान करेगी।”

मोदी ने कहा, “इसके लिए हम दोनों ने यह महसूस किया कि हमें कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में अपने सहयोग को और गहरा करना होगा, जैसे तंजानिया से भारत को दाल का निर्यात। प्राकृतिक गैसों के उत्पादन और उपयोग में साथ काम करने की जरूरत है। तंजानिया में औद्योगिक अर्थव्यवस्था का निर्माण, औद्योगिक क्षमता और प्रतिष्ठान स्थापित करने में साझेदारी निभानी होगी। उद्योगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देकर दोनों देशों के बीच कारोबार एवं निवेश सहयोग को मजबूती प्रदान करना होगा।”

इसके अलावा दोनों देशों ने आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के दोहरे खतरे के मुकाबले के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

इन मुद्दों पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हिंद महासागर पार का पड़ोसी होने के नाते तंजानिया के राष्ट्रपति मागुफुली और मैं इस बात पर सहमत हैं कि विशेषकर समुद्री क्षेत्र में अपनी रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी को और गहरा करें।”

मोदी ने कहा, “हम आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के दोहरे खतरे का मुकाबला करने के लिए मिलकर, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए सहमत हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में तंजानिया का स्वागत किया।

मोदी ने कहा कि भारत पहले से ही तंजानिया का मजबूत आर्थिक साझेदार है। उन्होंने कहा कि हमारे आर्थिक संबंधों के सभी क्षेत्र गुणकारी एवं ऊध्र्वमुखी हैं।

दारेस्सलाम में एक जलापूर्ति परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने बाद मोदी ने कहा कि भारत जांजीबार और 17 अन्य शहरों में ऐसी परियोजनाएं चला रहा है।

इससे पहले मोदी का रविवार को यहां रस्मी स्वागत किया गया।

मोदी ने मागुफुली के साथ समारोह में स्थानीयता का पुट देते हुए ड्रम भी बजाया।

मोदी यहां चार अफ्रीकी देशों के दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत शनिवार रात दक्षिण अफ्रीका से यहां पहुंचे थे।

मोदी इस समय अफ्रीका की अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव केन्या पहुंच गए हैं।

भारत, तंजानिया खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे (राउंडअप) Reviewed by on . दारेस्सलाम, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और तंजानिया ने रविवार को कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में आपसी सहयोग बढ़ाने तथा प्राकृतिक गैस उत्पादन के विकास और इसके अधिक से अध दारेस्सलाम, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और तंजानिया ने रविवार को कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में आपसी सहयोग बढ़ाने तथा प्राकृतिक गैस उत्पादन के विकास और इसके अधिक से अध Rating:
scroll to top