गुवाहाटी। तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले के मद्देनजर असम में तीन अलग-अलग राज्यों की मांग को लेकर जारी हिंसा ने शनिवार को नए इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
कार्बी आंगलांग जिले में पिछले बुधवार से जारी हिंसा थमने का नामनहीं ले रही है और तनाव ने नए क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है। उपद्रवियाें द्वारा रेल की पटरियाें को उखाड़ने और रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के बाद उपद्रवियाें को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
आधिकारिक स्तर पर कोई निश्चित जानकारी नहीं मिल पाने के कारण इन इलाकाें में रेल सेवा देर रात या रविवार को ही बहाल हो पाने की संभावना है। मुख्यालय शहर दिफू में कर्फ्यू जारी है और कल बोकेजान में भीकर्फ्यू लगा दिया गया। वैसे शनिवार सुबह आठ बजे से कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई ताकि लोग जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकें। इस दौरान सेना ने इलाके में फ्लैग मार्च की।