हैदराबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)। तेलुगू टाइटंस ने बुधवार को हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के चौथे संस्करण के 21वें मैच में यू मुंबा को 35-30 से हरा दिया।
टाइटंस की अब तक छह मैचों में यह दूसरी जीत है।
पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर इलिमिनेशन का खतरा झेल रहे टाइटंस ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और शुरू से बढ़त हासिल कर ली। जिसे मध्यांतर तक उन्होंने 12-9 पर कायम रखा।
यू मुंबा के लिए राकेश कुमार ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और 11 अंक जुटाए हालांकि अन्य किसी खिलाड़ी का उन्हें अच्छा साथ नहीं मिला।
टाइटंस के लिए कप्तान राहुल चौधरी और रेडर ऑफ द मैच रहे निलेश सालुंके ने आठ-आठ अंक जोड़े। मैच के शेष दोनों अवार्ड भी टाइटंस के ही नाम रहे। टैकल से चार अंक हासिल करने वाले संदीप धुल को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मैट पर सर्वाधिक समय व्यतीत करने के लिए संदीप नरवाल को मैन ऑफ द मैट चुना गया।
यू मुंबा टीम रेड के मामले में टाइटंस से आगे रही। उन्होंने 19 के मुकाबले 22 रेड अंक हासिल किए। लेकिन शेष सभी क्षेत्रों में टाइटंस ने बेहतर प्रदर्शन किया। टाइटंस ने टैकल से 11, जबकि मुंबा ने छह अंक जोड़े। टाइटंस ने ऑल आउट से चार जबकि मुंबा ने दो अंक हासिल किए। टाइटंस को एक अतिरिक्त अंक भी मिला।