काबुल, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तरी अफगानिस्तान के सार-ए-पुल प्रांत में बुधवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी ‘खामा प्रेस’ के अनुसार, संचारक जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.0 बजे एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्व जिहादी नेता रहीम अयूबी को निशाना बनाकर यह हमला किया।
अधिकारी ने बताया कि अयूबी तो हमले में साफ-साफ बच गए, लेकिन उनके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
मृतकों में उनके दो बेटे और दो भतीजे हैं। उनके परिवार का एक अन्य सदस्य हमले में घायल हो गया है।
अधिकारी ने कहा कि अयूबी अपने परिवार के साथ किसी की समाधि पर गए थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्य कार में ही बैठे थे, तभी हमलावर ने कार को निशाना बनाकर यह हमला किया।
अयूबी जमीयत-ए-इस्लामी पार्टी के सदस्य हैं तथा सार-ए-पुल प्रांत में पार्टी का प्रमुख चेहरा हैं और सरकार के खिलाफ खड़े आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ते रहे हैं।