बेंगलुरू, 6 जुलाई (आईएएनएस)। कप्तान दिप्सान तिर्की की आगुआई में भारतीय जूनियर हॉकी टीम बुधवार को रूस में होने वाले यूरेशिया कप के लिए रवाना होगी।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ जुलाई से हो रही है।
टीम में संता सिंह, परविंदर सिंह और विशेषज्ञ ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
जूनियर टीम के मुख्य कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा, “यह टूर्नामेंट इसी साल के अंत में लखनऊ में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है। यह नए खिलाड़ियों को परखने और नए संयोजन आजमाने का मौका है।”
उन्होंने कहा, “रूस और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाले टूर्नामेंट का प्रदर्शन विश्व कप टीम चुनने के लिए हमें अच्छे खिलाड़ियों का पूल बनाने में मदद करेगा।”
कोच ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय सीनियर टीम के शानदार प्रदर्शन से जूनियर टीम काफी प्रभावित है और उनकी सफलता को दोहराने की कोशिश करेगी। सीनियर टीम ने हाल ही में लंदन में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक रजत पदक हासिल किया था।
हरेन्द्र ने कहा, “जूनियर टीम ने सीनियर टीम के सारे मैचों को देखा है और वह टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली सफलता को देखकर काफी प्रभावित है।”
उन्होंने कहा, “हमने बेंगलुरू में ही अपना शिविर लगाया था। यहां सीनियर टीम भी अभ्यास कर रही थी। जूनियर खिलाड़ियों ने इस दौरान सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात की।”
भारत नौ जुलाई को डायनमों स्ट्रोइटेल के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।