नाईक ने कहा, “नेहरू जी से मतभेद के कारण उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।”
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) परिसर स्थित उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नाईक ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की और लोकसभा में विपक्ष बनाने के प्रयास किए।
नाईक ने कहा, “डॉ. मुखर्जी भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष थे। डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कश्मीर में प्रवेश किया, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया। बाद में वह शहीद हो गए।”
उन्होंने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो नींव डाली उसके कारण सारा देश उनको नमन करता है और मैं भी उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।”
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।