कोलकाता, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बिजली उपकरण बनानेवाली कंपनी स्किपर लि. ने बुधवार को कहा कि उसे करीब 100 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं, जो घरेलू बाजार के अलावा केन्या, कैमरून, कांगो, घाना और मलेशिया जैसे देशों से हैं।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “ये ठेके ट्रांसमिशन और सबस्टेशन टॉवर, ड्रिस्टीब्यूसन पोल्स और स्टील एंगल्स की आपूर्ति के लिए हैं।”
कंपनी के निदेशक शरन बंसल ने कहा, “हम प्रमुख अफ्रीकी बाजार जैसे केन्या, कैमरून, कांगो, घाना और एशियाई बाजार जैसे मलेशिया आदि में जाने को लेकर काफी उत्सुक है। यह हमारे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने पर ध्यान देने का नतीजा है।”
इसके अलावा कंपनी को डिस्ट्रीब्यूशन पोल के पॉवर ग्रिड का अनुमोदन मिल चुका है। देश के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में कई पॉवरग्रिड मैनेजमेंट सिस्टम परियोजनाएं आनेवाली हैं, जिसमें पोल की भारी मांग होगी। इससे कंपनी को काफी ठेके मिलने की संभावना है।