जम्मू। बाबा बुढ्डा अमरनाथ यात्रा के बारे में हर प्रकार की जानकारी देश दुनिया को आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए बजरंग दल पहले ही वेबसाइट लांच कर चुका है। श्रद्धालु डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट काम ओआरजी, बुढ्डा अमरनाथ पर यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट में बुढ्डा अमरनाथ धाम व इस स्थान के इतिहास से रूबरू कराया गया है। जम्मू से लेकर पुंछ तक यात्रा मार्ग के आसपास पड़ते धार्मिक तीर्थस्थलों को बखूबी से जोड़ा है। वेबसाइट के जरिए देश दुनिया के लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि वे बाबा बुढ्डा अमरनाथ यात्रा में शिरकत कर सकें। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता प्रकाश शर्मा यात्रा का उद्घाटन करेंगे। पहली अगस्त शाम को यात्री निवास में पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा। पहला जत्था दो अगस्त को रवाना होगा। जाते समय श्रद्धालुओं को शिव खोड़ी के दर्शन कराए जाएंगे। लौटते अखनूर में चिनाब (चद्रभग्गा) नदी पर पूजा की जाएगी। यात्रा का पड़ाव पुंछ में होगा। यहां रात को ठहर कर अगले दिन श्रद्धालु बाबा बुढ्डा अमरनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे।
कैलाश कुंड यात्रा का आयोजन-
ऑल जम्मू होटल एंड लॉज एसोसिएशन जम्मू ने भद्रवाह टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर वार्षिक कैलाश कुंड, भद्रवाह यात्र आयोजित करने का स्वागत किया है। 25 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली कैलाश कुंड यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कटड़ा व जम्मू के अलावा राज्य के बाहर प्रचार-प्रसार करने की अपील की। प्रधान इंद्रजीत खजूरिया ने कहा है कि सरकार को इसके लिए व्यापक प्रबंध करने चाहिए।