उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की 22 जुलाई को शहर में यात्रा के दौरान शास्त्रीनगर में पार्षद संतोष यादव के त्रिशूल फेंकने से आरक्षक अवधेश गौर घायल हो गया था। उसे फ्रीगंज स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराना पड़ा था। घटना से मुख्यमंत्री चिंतित हो गए थे।
उनके आदेश पर 23 जुलाई को कैबिनेट मंत्री पारस जैन व विधायक शिवनारायण जागीरदार आरक्षक गौर को देखने अस्पताल गए और वहां मंत्री जैन ने इलाज के लिए 10 हजार व विधायक जागीरदार ने 5 हजार रुपए तुरंत देने की घोषणा की लेकिन अब तक चेक नहीं भेजा। नतीजतन पुलिस को अस्पताल प्रशासन से भुगतान के लिए मोहलत मांगना पड़ गई। 31 जुलाई को मियाद खत्म होने पर अब पुलिस को मुख्यालय बिल के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है। याद रहे एसपी कार्यालय में पदस्थ गौर की यात्रा में सुरक्षा के लिए रस्सा पार्टी में ड्यूटी थी।