Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » भूमि अधिग्रहण से परेशान किसान ने चुनी मौत

भूमि अधिग्रहण से परेशान किसान ने चुनी मौत

30_07_2013-suicideकटनी । बरही थाना के बुजबुजा गांव में एक युवा किसान ने अपने खेत में वेलस्पन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बाउंड्री के पास पेड़ से लटक रविवार सुबह आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने आत्महत्या के पीछे भूमि के अधिग्रहण को कारण बताया है।

पुलिस ने बताया कि बुजबुजा गांव निवासी रामकिंकर [28] पिता रामदुलारे पटेल रविवार सुबह घर से खेत गया था। कुछ देर बार उसका शव खेत स्थित महुआ के पेड़ से लटका मिला।

मृतक की पत्नी चंद्रवती व पिता रामदुलारे ने आरोप लगाया कि उसके हिस्से की करीब एक एकड़ जमीन वेलस्पन कंपनी में चली गई थी, जिससे रामकिंकर काफी परेशान था। चंद्रवती ने बताया कि उन्होंने जमीन का मुआवजा चेक भी नहीं लिया था। वह कंपनी को जमीन नहीं देना चाहते थे।

विनोद सिंह बघेल, एसडीओपी ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की राशि का चेक बन चुका है। किसान ने इसे नहीं लिया। भाइयों में जमीनी विवाद है इस कारण आत्महत्या की होगी। मामले की जांच की जा रही है।

राकेश दुबे, पीआरओ, वेलस्पन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि रामदुलारे पटेल के नाम बुजबुजा गांव में 20 एकड़ जमीन है। इसमें से सिर्फ एक एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी। ऐसे में जमीन के लिए आत्महत्या की बात समझ से परे है।

भूमि अधिग्रहण से परेशान किसान ने चुनी मौत Reviewed by on . कटनी । बरही थाना के बुजबुजा गांव में एक युवा किसान ने अपने खेत में वेलस्पन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बाउंड्री के पास पेड़ से लटक रविवार सुबह आत्महत्या कर कटनी । बरही थाना के बुजबुजा गांव में एक युवा किसान ने अपने खेत में वेलस्पन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बाउंड्री के पास पेड़ से लटक रविवार सुबह आत्महत्या कर Rating:
scroll to top