सुभाषनगर थाना क्षेत्र के महेशपुरा निवासी जितेंद्र कश्यप हिमाचल को पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने बदायूं रोड स्थित आलीशान बारात घर के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक किलो स्मैक के साथ कहीं जाने का प्रयास कर रहा था।
एसपी क्राइम गौतम ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किया गया जितेंद्र फलों का ठेला लगाता है और उसका कोई भी पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की इंटेलीजेंस टीम क्राइम ब्रांच प्रभारी विकास सक्सेना ने मुखबिर की सूचना के बाद अपने साथियों जगवीर सिंह, मुकेश गिरि, अंकुल, दीपचंद्र, रामेंद्र यादव, वरुण कुमार, तंजीर अली की मदद से आलीशान बारात घर के पास से जितेंद्र को गिरफ्तार किया, उसने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।