भोपाल, 22 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं। बुधवार को यात्रा का चौथा दिन था। चीन की कई कंपनियों ने राज्य में निवेश में रुचि जताई है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ग्वांग्जू ऑटोमोबाइल चीन की प्रमुख कंपनी है और ऑटोमोबाइल निर्माण, विक्रय तथा सेवाएं प्रदान करती हैं। इसी प्रकार डाली फूड कंपनी ने भी निवेश करने में रुचि दिखाई है। यह कंपनी चीन आधारित भोजन तथा पेय पदार्थों की कंपनी है और खाद्य तथा पेय उत्पादों के व्यवसाय से जुड़ी है। इन कंपनियों ने मध्य प्रदेश निवेश में रुचि जताई है।
वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी ओप्पो भारत में पहले से व्यवसाय कर रही है। मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए इस कंपनी ने भी निवेश में रुचि जाहिर की है।
उल्लेखनीय है कि सोनी ग्रुप ने एक बिलियन डॉलर निवेश को लेकर करार किया है।
चौहान 23 जून गुरुवार को ग्वांगजो में होने वाले बिजनेस सेमिनार में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। चौहान एवरग्रैंड ग्रुप कंपनी से मुलाकात करेंगे। रियल एस्टेट, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल उद्योग जैसे क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर चर्चा होगी।
ग्वांग्जू ऑटोमोबाइल कंपनी, डाली फूड कंपनी तथा ओप्पो कपंनी के प्रतिनिधियों से भी बातचीत होगी। इन कपंनियों ने मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाइल, फूड इंडस्ट्री के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखाई है।
मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर चीन के उद्योगपतियों और निवेशक कंपनियों से चौहान 24 जून को औद्योगिक शहर शेनजेन में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। चौहान 25 जून की रात्रि में नई दिल्ली लौटेंगे और 26 जून को सुबह शासकीय वायुयान से भोपाल आएंगे।