मॉस्को, 22 जून (आईएएनएस)। रूस ने मंगलवार को लौसाने में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सम्मेलन में पारदर्शी और प्रभावी डोपिंग रोधी प्रणाली पर संगठन की घोषणा का समर्थन किया।
देश के खेल मंत्री विताली मुतको ने बुधवार को अपने बयान में यह बात कही।
मुतको ने संवाददाताओं को बताया, “आईओसी की घोषणा का रूस समर्थन करता है। हम संक्षिप्त डोपिंग नियंत्रण प्रणाली के पक्ष में हैं और अगले साल होने वाली डोपिंग रोधी प्रणाली की समीक्षा के फैसले का समर्थन करते हैं।”
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, रूस के खेल मंत्री ने कहा कि फ्रांस में जारी यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में खेल रही राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के कुल 46 डोपिंग नमूने एकत्रित किए गए।
मुतको ने कगा कि यूरो कप में रूस की टीम की 46 बार जांच हुई है।
उन्होंने कहा, “दो दिन लगातार डोपिंग नमूने लिए गए हैं। तीन डोपिंग नमूने फेडोर स्मोलोव से लिए गए हैं और तीनों के परिणाम नेगेटिव हैं।”