चेन्नै।। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण अधिकार कम किए जाने के बाद पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। श्रीनिवासन का कहना है कि लोग इसलिए उनसे इसलिए जलते हैं, क्योंकि भारत के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी उनकी आईपीएल टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की ईर्ष्या इस बात से पैदा होती है कि वह अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए धोनी को लेने में सफल रहे थे।
श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप हैं। इसके बाद ही श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर अपनी कई अधिकार गंवाने पड़े थे। इसके बाद से पहली बार श्रीनिवासन ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक समारोह में इस बारे में बात की।
श्रीनिवासन ने आईपीएल से जुड़े हाल के विवादों के बारे में कहा, ‘आपको पता है कि लोग चेन्नै सुपरकिंग्स से क्यों जलते हैं? ऐसा धोनी की वजह से है। मेरे पास धोनी है और इसलिए उनको निशाना बनाया गया। मुझको घेर दिया गया।’
बेजोड़ कैप्टन हैं धोनी
एक इंजिनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट को संबोधित करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि यदि वह धोनी को छोड़ देते तो उनके विरोधी चुप्पी साधे रखते। श्रीनिवासन ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘बेजोड़ नेतृत्वकर्ता और नए विचारों वाला कप्तान’ करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘मैदान पर धोनी कभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते। वह एक बुद्धिमान क्रिकेटर और सामान्य व्यक्ति हैं।’ पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने अपनी बातचीत याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार कर्स्टन ने कहा था कि मैदान पर कप्तान के रूप में कोई भी धोनी की बराबरी नहीं कर सकता।