लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे को 3413 करोड़ रुपये की सौगात दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वादे पूरा करना शुरू कर दिया है। अगले चार साल में केवल लोकार्पण और शिलान्यास ही होंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किया है। अब पुल, सड़क और बिजली पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
अखिलेश का कहना है कि बिजली, सड़क, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा ठीक हो जाए तो यही सरकार की बड़ी सफलता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी को खुशहाल बनाएंगे और आगे बढ़ाएंगे।
बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग की 2273 करोड़ की पुल व सड़क और 1141 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने सही काम किया होता तो आज प्रदेश की स्थिति कुछ और होती। उनकी सरकार ने गंगा, यमुना, राप्ती और सरयू नदी पर अर्द्धनिर्मित पुलों का निर्माण पूरा कराकर जनता को सहूलियत दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि सपा की पूर्व सरकार में शुरू कराए गए विकास कार्यों को पिछली सरकार ने राजनीतिक विद्वेष के कारण रोक दिया था, जिससे उन योजनाओं की लागत बढ़ गई। समय पर काम कराया जाता तो सरकार का पैसा बच सकता था।