जम्मू। बजरंग दल द्वारा संचालित बाबा बुढ्डा अमरनाथ यात्रा इस बार शिवखोड़ी से होते हुए आगे बढ़ेगी। पहले यात्रा वापसी में शिवखोड़ी से होकर आती थी। बुढ्डा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बजरंग दल व विहिप के केंद्रीय नेता 28 जुलाई को जम्मू पहुंच जाएंगे।
इनमें यात्रा प्रमुख मनोज वर्मा व बजरंग दल के केंद्रीय संयोजक राजेश पांडे व अन्य नेता शामिल हैं। उधर, यात्र के स्वागत के लिए अखनूर, सुंदरबनी, पुंछ, मंडी में स्वागत कमेटियां बना दी गई हैं। यात्रा का आगाज पहली अगस्त को यात्री निवास में भूमि पूजन से होगा, जबकि पहला जत्था दो अगस्त को जम्मू से पुंछ के लिए रवाना होगा। बहरहाल यात्रा का पंजीकरण निर्धारित शुल्क पर भगवती नगर में बजरंग दल के कक्ष में होगा। बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक नीरज सूदन ने बताया कि कठुआ से भी पंजीकरण कराया जा सकता है। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी जाने का अवसर भी दिया गया है। उन्होंने सरकार से अपील की कि यात्रा की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।
वहीं, श्रवण मास में बाबा बुढ्डा अमरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। जम्मू के स्थानीय क्षेत्रों से श्रद्धालु पुंछ के लिए रवाना हो रहे हैं। वैसे तो स्थानीय लोगों की यहां साल भर भीड़ रहती है, मगर बजरंग दल ने कुछ साल पहले देशभर के लोगों को यहां यात्रा के रूप में जोड़ने का प्रयास किया, जोकि अब नियमित कड़ी बन गई है। पहले लौटते समय शिवखोड़ी होकर आते थे श्रद्धालु।