बहुत कम खुशनसीब लोग होते हैं जिनके बाल रेशमी, घने और मजबूत होते हैं। जिनके बाल ऐसे होते हैं उन्हें देखकर दिल से यही आवाज आती है कि काश मेरे बाल भी ऐसे होते।
आपकी यह चाहत पूरी हो सकती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने लग्नेश और सूर्य को प्रसन्न करें। हम यह बात यूं ही नहीं कह रहे इसके पीछे ज्योतिषीय आधार है।
ज्योतिषशास्त्र में बालों का कारक सूर्य को माना गया है। जिनकी कुण्डली में सूर्य पीड़ित अथवा कमज़ोर होता है उन्हें गंजेपन की शिकायत का सामना करना पड़ता है। लग्नेश के कमज़ोर होने पर भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिषशास्त्री चन्द्रप्रभा बताती हैं कि आमतौर पर जब सूर्य पीड़ित होता है तब उसकी दशा एवं अन्तर्दशा में बुखार, पित्त की समस्या होती है और बाल कमज़ोर होकर टूटने और झड़ने लगते हैं।
जिनकी कुण्डली में राहु की स्थिति अच्छी नहीं होती है उन्हें रुसी और सिर में इंफैक्शन की शिकायत अधिक होती है। इसके कारण बाल टूटते और झड़ते हैं।
कुछ राशियां भी हैं जिनमें जन्म लेने वाले व्यक्तियों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे मेष, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु व कुंभ। ऐसे व्यक्तियों को लग्न और सूर्य को मजबूत करना चाहिए।
सूर्य को बलवान बनाने के उपाय
नियमित रुप से सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करें।
जल में गुड़ मिलाकर उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें।
रविवार के दिन व्रत रखकर सूर्य की पूजा करें।
गुड़ और गेहूं के आटे से बना भोजन ग्रहण करें।
रात में तांबे के बर्तन में जल भरकर रख दें, सुबह इस जल को पीएं।
बादाम का सेवन करें तथा बादाम का तेल लगाएं।