Monday , 11 November 2024

Home » विश्व » सऊदी अरब की 4 मस्जिदों में गैर मुसलमानों के प्रवेश को मंजूरी

सऊदी अरब की 4 मस्जिदों में गैर मुसलमानों के प्रवेश को मंजूरी

समाचार चैनल ‘अल अरबिया’ के मुताबिक, इसका मुख्य उद्देश्य गैर मुसलमानों को इस्लामिक सभ्यता से परिचित कराना है।

सऊदी अरब ने गैर मुसलमाों के मक्का शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है, जो विश्वभर में मुसलमानों का पवित्र स्थल है।

हालांकि, कई इस्लामिक देशों ने पर्यटकों के आकर्षण के लिए गैर मुसलमानों को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति दे रखी है।

सऊदी अरब का यह फैसला चरमपंथ से लड़ने और विश्व में इस्लाम की छवि में सुधार का प्रयास हो सकता है।

सऊदी अरब की 4 मस्जिदों में गैर मुसलमानों के प्रवेश को मंजूरी Reviewed by on . समाचार चैनल 'अल अरबिया' के मुताबिक, इसका मुख्य उद्देश्य गैर मुसलमानों को इस्लामिक सभ्यता से परिचित कराना है। सऊदी अरब ने गैर मुसलमाों के मक्का शहर में प्रवेश पर समाचार चैनल 'अल अरबिया' के मुताबिक, इसका मुख्य उद्देश्य गैर मुसलमानों को इस्लामिक सभ्यता से परिचित कराना है। सऊदी अरब ने गैर मुसलमाों के मक्का शहर में प्रवेश पर Rating:
scroll to top