नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। द्वारका अदालत परिसर में ‘ड्रेस कोड’ के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई के तहत महिला कर्मचारियों को दुपट्टा के साथ सलवार-समीज या साड़ी में आने को कहा गया है, जबकि पुरुष कर्मचारियों को ‘स्पोर्ट्स शूज’ पहनने से मना किया गया है।
द्वारका अदालत परिसर के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से 23 मई को जारी एक परिपत्र में सभी कर्मचारियों को औपचारिक पोशाक पहनने के निर्देश दिए गए हैं।
पुरुष कर्मचारियों को शर्ट, पतलून के साथ जूते (स्पोर्ट्स शूज को छोड़कर) पहनने को कहा गया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींदर कौर ने कहा, “यह अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया है कि समय-समय पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय के साथ ही अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से निर्देशों के बावजूद द्वारका जिला अदालत में पदस्थापित कुछ अधिकारी ‘ड्रेस कोड’/ यूनिफार्म’ का पालन नहीं करते हैं।”
सभी कर्मचारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान वे प्रमुखता से अपने पहचान पत्र का प्रदर्शन करें।
परिपत्र के अनुसार, निर्देशों के गैर अनुपालन को गंभीरतपूर्वक लिया जाएगा और समुचित आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।