रियो डी जेनेरियो, 28 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के फुटबाल क्लब बोटाफोगो ने ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी डूडू सिरेंस के साथ करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्लब ने शुक्रवार को बताया कि दो बार के सेरी ए विजेता ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को साल के अंत तक के लिए अपने साथ जोड़ा है।
बोटाफोगो ने अपने एक बयान में कहा, “उन्हें क्लब के कोच रिकाडरे गोम्स के विशेष अनुरोध पर लाया गया है। कोच का डूडू को लाने का उद्देश्य मिडफील्ड को मजबूत करना है।”
डूडू ने काशिवा रेयसोल, सीएसकेए मास्को, ओलम्पिकोस और रेनेस जैसे क्लबों के साथ भी खेला है।
वह 2003 से 2007 तक ब्राजील के लिए 11 मैच खेल चुके हैं। उनका करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है।
बोटा्रफोगो इस समय ब्राजील की 20 टीमों की सेरी-ए में 10वें स्थान पर है।