ताईवान के नए नेता साई इंग-वेन के शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण करने के बाद जारी एक बयान के मुताबिक, “ताईवान की स्वतंत्रता का मुद्दा ताईवान स्ट्रेट तथा चीन-ताईवान के संबंधों के बीच सबसे बड़ा खतरा रहा है।”
बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया, “क्या ताईवान की स्वतंत्रता के लिए प्रयास होना चाहिए? इससे पूरे ताईवान में शांति व स्थिरता खत्म हो जाएगी।”
बयान के अनुसार, “हम किसी भी प्रकार से ताईवान की स्वतंत्रता के प्रयास या अलगाववाद की गतिविधि को पहले ही कुचल देंगे।”