नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री द्वारा लांच किए गए स्वच्छ भारत अभियान के दर्शन को कार्यान्वित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले वर्ष कायाकल्प अभियान शुरू किया, ताकि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई के मानक तय हो सकें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया। कायाकल्प पखवाड़ा देशभर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 20 मई से तीन जून तक मनाया जाएगा।
नड्डा ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में बढ़ने के इस अभियान का उद्देश्य सार्वजिनक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने वालों में विश्वास बढ़ाना, अच्छी गुणवत्ता संपन्न सेवा देना और टीम के रूप में काम करना है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को ऊंचे मानकों की ओर बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा, “पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों के हिस्से के रूप में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी देश के केंद्रीय अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इससे वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी और भविष्य में स्वच्छता अभियान में तेजी लाई जा सकेगी। राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने यहां इसी तरह का अभियान चलाएं।”
स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स के अंदर और बाहर स्वच्छता बनाए रखने संबंधी व्यवहारों की समीक्षा की। वह ओटी, आसीयू, इमरजेंसी और प्राइवेट वार्ड भी देखने गए। स्वच्छता अभियान में आगे की प्रगति के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स के निदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की।
नड्डा ने मरीजों से भी बातचीत करके कायाकल्प अभियान की जानकारी ली।