तिरुवनंतपुरम, 20 मई (आईएएनएस)। केरल में मुख्यमंत्री पद के लिए पिनारयी विजयन के नाम का ऐलान करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को कहा कि ढलती उम्र के कारण वी. एस.अच्युतानंदन को मुख्यमंत्री पद की कमान नहीं सौंपी जा रही। पार्टी ने उनकी तुलना फिदेल कास्त्रो से की है।
पिनारई विजयन को केरल का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करते हुए पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उम्र व शारीरिक सीमाओं के मद्देनजर 92 वर्षीय अच्युतानंदन को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान नहीं सौंपी जा रही।
येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, “कॉमरेड वीएस हमारे लिए क्यूबा के फिदेल कास्त्रो की तरह हैं, जहां वह सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। वीएस यहां वही भूमिका निभाएंगे।”
जब येचुरी यह घोषणा कर रहे थे, तब अच्युतानंदन तथा पार्टी के राज्य सचिव कोदियेरी बालकृष्णन भी वहां मौजूद थे।
येचुरी ने हालांकि विजयन के चयन तथा अच्युतानंदन को दूसरा मौका न देने संबंधी सवालों का जवाब नहीं दिया।