काबुल, 20 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत के मार्जा जिले में शुक्रवार को तीन प्रमुख कमांडरों सहित 13 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “सुरक्षा बलों ने गुरुवार रात मार्जा जिले में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया। इसमें तीन प्रमुख कमांडरों सहित 13 तालिबान आतंकवादी मारे गए और नौ घायल हो गए।”
प्रवक्ता ने कहा कि अभियान में मारे गए तीन प्रमुख कमांडरों की पहचान मवलावी रहमत (सैन्य संचालन कमांडर), मवलावी हमीदी (न्यायपालिका प्रभारी और मार्जा में तालिबान सैन्य कमांडर) और मुल्ला दर मोहम्मद (बारूदी सुरंग विशेषज्ञ और हेलमंड प्रांत में सड़क किनारे बम लगाने वाली इकाई का कमांडर) के रूप में की गई है।