न्यूयॉर्क, 20 मई (आईएएनएस)। भारतीय मूल के चिकित्सक संजय गुप्ता अमेरिका के दूसरे सबसे मशहूर चिकित्सक बन गए हैं। देश भर में चिकित्सकों द्वारा ट्विटर के इस्तेमाल के विश्लेषण से यह जानकारी मिली है।
संजय गुप्ता अटलांटा के एमोरी क्लिनिक में न्यूरोसर्जन हैं। कई बार एमी-पुरस्कार जीत चुके गुप्ता समाचार चैनल सीएनएन के मुख्य चिकित्सा संवाददाता भी हैं।
ख्याति के मामले में गुप्ता से ऊपर एक अन्य टेलीविजन कलाकार एचएलएन के ड्र पिंस्की हैं, जिनके ट्विटर पर 31.8 लाख फॉलोअर हैं।
अध्ययन के लिए अगस्ताना युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने साल 2006 से लेकर अब तक पूरे अमेरिका में चिकित्सकों द्वारा ट्विटर के इस्तेमाल का विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने अपने शोध के लिए कुल 4,500 उपयोगकर्ताओं का अध्ययन किया।
समाचार चैनल यूएस टुडे नेटवर्क के आर्गस लीडर के मुताबिक, एक शोधकर्ता पेग स्कवीटर्स ने कहा, “हम बस यह देखना चाहते थे कि चिकित्सक ट्विटर पर अन्य लोगों के साथ किस तरह का संवाद करते हैं।”
शोधकर्ताओं ने पाया कि ट्विटर पर फॉलो करने वाले अधिकांशत: सेलिब्रिटी, गणमान्य व्यक्ति तथा टेलीविजन प्रस्तोता थे।
ट्विटर पर कुल 10.3 लाख फॉलोअर के साथ डॉ. असा एंड्र मान्यता प्राप्त इंटर्निस्ट और स्वयंभू एडिक्सिनोलॉजिस्ट हैं और अमेरिका के तीसरे सबसे प्रख्यात चिकित्सक बन कर उभरे हैं।
गुप्ता साल 2001 में सीएनएन से जुड़े थे और ट्विटर पर उनके 20.3 लाख फॉलोअर हैं।
सीएनएन पर उनकी संक्षिप्त जीवनी के मुताबिक, “गुप्ता न्यूरो सर्जन हैं और सीएनएन के शो में घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य व चिकित्सा संबंधी रपट तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सीएनएन डॉट कॉम को योगदान देते हैं।”
अध्ययन के मुताबिक, गुप्ता अपने ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल मूलतया पेशेवर इस्तेमाल, राय देने तथा चिकित्सा सलाह देने के लिए करते हैं।