भुवनेश्वर, 20 मई (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘रोनू’ की वजह से ओडिशा में भारी बारिश के आसार हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात तक यह भीषण तूफान के रूप में तब्दील हो जाएगा, लेकिन इससे राज्य में अधिक क्षति नहीं होगी। यह ओडिशा तट से गुजर जाएगा।
आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा तट पर समुद्र का स्तर उच्च से अत्यंत उच्च हो सकता है।