नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। बैंक बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के समाधान के लिए शीघ्र ही एक माध्यमिक प्रणाली लाई जाने वाली है।
राय ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित पांचवें बैंकिंग एवं फायनेंस सम्मेलन 2016 में कहा, “हम एक माध्यमिक प्रणाली लागू करने वाले हैं, जो कुछ प्रक्रियाओं का विश्लेषण करेगी और जिनका उपयोग बैंकों द्वारा अपने बायलेंस शीट में दिखाए जाने वाले एनपीए का समाधान करने के लिए किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “यह दो या अधिकतम तीन सप्ताह में लागू किया जा सकता है।”
राय ने कहा कि यह प्रणाली बैंकों के अधिकार क्षेत्र में होगी और बैंक बोर्ड ब्यूरो के दायरे से बाहर होगी।