नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान 17 लाख से अधिक मतदाताओं ने ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) बटन दबाया।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के चुनाव नतीजों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 8,31,845 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया।
वहीं, तमिलनाडु में 5,61,244, असम में 1,89,080, केरल में 1,07,239 और पुदुच्चेरी में 13,240 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में नोटा विकल्प सितंबर 2013 में शामिल किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 59.59 मतदाताओं ने नोटा विकल्प चुना था।