समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रूस के राष्ट्रपति के सहायक व्लादिमीर कोझिन के हवाले से बताया, “मिसाइलों का पहला बटालियन भेज दिया गया है। हम साल के अंत तक अपने वायदे के अनुरूप आपूर्ति पूरी कर देंगे।”
एस-300 बटालियन में चार मिसाइलों के साथ विभिन्न प्रक्षेपक वाहन, कमांड एवं नियंत्रण वाहन और लंबी रेंज वाले रडार वाहन शामिल हैं।
रूस और ईरान के बीच 2007 में 80 करोड़ डॉलर का करार हुआ था, जिसके मुताबिक, ईरान को रूस पांच एस-300 मिसाइल प्रणालियों की आपूर्ति करेगा।
रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने सितंबर 2010 में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद के फैसले के अनुरूप इस ठेके को रद्द कर दिया था। रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान द्वारा रूस के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने के बाद अप्रैल 2015 में इस प्रतिबंध को हटा दिया था, जिसके बाद इस साल अप्रैल से ईरान को एस-300 मिसाइल प्रणालियों की आपूर्ति करनी शुरू कर दी गई थी।