नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। वाई-फिल्म्स की लघु फिल्म ‘कोई देख लेगा’ का हिस्सा बन चुके अभिनेता साकिब सलीम का कहना है कि देश में डिजिटल मार्केट फल-फूल रहा है।
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। वाई-फिल्म्स की लघु फिल्म ‘कोई देख लेगा’ का हिस्सा बन चुके अभिनेता साकिब सलीम का कहना है कि देश में डिजिटल मार्केट फल-फूल रहा है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में पूछे जाने पर साकिब ने आईएएनएस से कहा, “यह कलाकारों, लेखकों, निर्देशकों, तकनीशियनों के लिए एक मौका है। मैंने एक कलाकार के रूप में लघु फिल्म में काम किया। वेब श्रृंखला और लघु फिल्में हमें लाभ दे रही हैं और डिजिटल मार्केट फलफूल रहा है।”
‘मेरे डैड की मारुति’ के अभिनेता ने यह भी कहा कि यहां लघु फिल्मों और वेब श्रृंखला के दर्शक हैं क्योंकि यह अच्छा ऑनलाइन विषय है, जिसे लोग देख रहे हैं।
साकिब अगली बार हॉलीवुड की फिल्म ‘ऑक्युलस’ के हिंदी रीमेक में अपनी अभिनेत्री बहन हुमा कुरैशी के साथ दिखाई देंगे।
वह फिल्म ‘ढिशूम’ में एक क्रिकेटर के किरदार में दिखाई देंगे। इसमें वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज भी हैं।