ओलांद ने कहा, “दुर्भाग्यवश हमारे पास जो सूचना है, उससे पुष्टि होती है कि विमान नीचे की ओर गिरा था और लापता हो गया। किसी भी अनुमान से इनकार नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने कहा, “जो कुछ हुआ है उसके कारणों को जानना हमारा कर्तव्य है। इस वक्त हम लापता विमान के यात्रियों के परिवारों को सहयोग देने और इस दुर्घटना की जांच पर ध्यान दे रहे हैं।”
ओलांद ने पुष्टि की है कि एयरबस 320 में सवार 66 यात्रियों में से 15 फ्रांस के नागरिक हैं। यह विमान गुरुवार को पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा जाते समय लापता हो गया।
पेरिस के अभियोजक ने इजिप्ट एयर की उड़ान संख्या एमएस804 के लापता होने की जांच शुरू कर दी है।