पेरिस, 20 मई (आईएएनएस)। फ्रांस की वायु दुर्घटना जांच एजेंसी बीईए ने गुरुवार को कहा कि वह इजिप्ट एयर के लापता विमान के कारणों की जांच में मदद के लिए तीन विशेषज्ञों के दल को भेज रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया कि ‘बीईए’ एयरबस से तकनीकी सलाहकार के साथ तीन सदस्यों को भेजा जाएगा।
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, विशेषज्ञों का समूह लापता विमान और विमन के रिकॉडरों के पता लगाने के लिए समुद्र के भीतर खोज अभियान में मदद करेगा।
मिस्र के विदेश मंत्रालय लापता विमान का मलबा कारपाथोस के पास मिलने की नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान की पुष्टि की।
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क ने कहा, “फ्रांस मिस्र और ग्रीस प्रशासन के संपर्क में है।”