चीन उपग्रह नौवहन कार्यालय के निदेशक रान चेंगकी ने बुधवार को शुरू हुए चीन उपग्रह नौवहन सम्मेलन के दौरान कहा कि 18 उपग्रहों का पहला जत्था साल 2018 से पहले लॉन्च किया जाएगा, जो बेल्ट एंट रोड योजना के देशों के मार्गो को कवर करेगा।
रान ने कहा कि पहले दो चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद बैदू प्रणाली से प्राप्त आंकड़ों की शुद्धता व स्थिरता में सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरंभ में नौवहन प्रणाली में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बैदू ने अपनी फ्रीक्वेंसी को यूरोपीय संघ द्वारा संचालित गैलीलियो नौवहन प्रणाली से सफलतापूर्वक मिला लिया है।