मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 225.09 फीसदी बढ़ा।
कंपनी के मुताबिक, चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 73.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 22.51 करोड़ रुपये था।
उल्लेखनीय है कि आलोच्य अवधि में अपने बेड़े की विश्वसनीयता बढ़ाने पर एक मुश्त 173 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी कंपनी ने शुद्ध लाभ में यह वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी के बयान के मुताबिक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, “गत वर्ष हमने संकट में डूबी कंपनी अपने हाथ में ली थी। हमें खुशी है कि वित्तीय और संचालन दोनों ही मोर्चो पर हमने काफी प्रगति की है और अपने बैलेंस शीट में काफी सुधार किया है।”
सिंह ने कहा, “एक मुश्त खर्च करके हमने विरासत में मिले सभी मुद्दे का समाधान कर दिया है और साफ रास्ते पर अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।”
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल संचालन आय 86.49 फीसदी बढ़कर 1,474.98 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 790.90 करोड़ रुपये थी।