नई दिल्ली: डाक विभाग ने उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावितों तक राहत सामग्रियों को बिना डाक शुल्क लिए पहुंचाने का फैसला किया है.
यह सुविधा दिल्ली डाक सर्किल के प्रधान डाक घरों में लागू की गई है, जिसके तहत कपड़ों, कम्बलों, ऊनी कपड़ों, बिछावन, दवाओं, तम्बुओं, प्लास्टिक की चादरों, टॉर्च और लम्बे समय तक टिकने वाले भोज्य पदार्थो जैसी राहत सामग्रियों के 35 किलो तक के पार्सलों की बुकिंग मुफ्त की जाएगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह सुविधा 20 जुलाई तक दी जाएगी.