मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा वर्ष 2013 में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा कुमारी पूनम घोरे को दो लाख रूपये का चेक भेंट कर पुरस्कृत किया। ज्ञात हो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल की छात्रा पूनम ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़ और सुश्री पूनम के पिता श्री गणपति घोरे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूनम और उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पूनम ने अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि पूनम आगे चलकर अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी।