नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी रहने के आसार हैं। दो एग्जिट पोल में तृणमूल को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पेश किया गया है। हालांकि उनकी सीटों की संख्या में कुछ गिरावट हो सकती है।
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी रहने के आसार हैं। दो एग्जिट पोल में तृणमूल को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पेश किया गया है। हालांकि उनकी सीटों की संख्या में कुछ गिरावट हो सकती है।
एबीपी आनंदा के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से तृणमूल को 178, जबकि वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन को 110 और भाजपा को चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। तृणमूल के पास निर्वतमान विधानसभा में 184 सीटें हैं।
सीवोटर के पोल में तृणमूल को 167, वाम मोर्चा को 75, कांग्रेस को 45, भाजपा को चार और अन्य को तीन सीटें मिलने की बात कही गई है।