लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें प्रांतीय मानसिकता वाला व्यक्ति करार दिया है। मायावती ने कहा कि ऐसी सोच वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने के बाद क्या इस महत्वपूर्ण पद के साथ इंसाफ कर सकता है?
मायावती ने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जल प्रलय के दौरान भी कुछ पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आई।
मायावती ने मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम उस पार्टी की निंदा करते हैं, जिसके नेता अगला प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हैं, लेकिन आपदा में सिर्फ गुजरात के ही लोगों को बचाने की बात करते हैं। माया ने मोदी की तरफ इशारा किया, लेकिन उनका नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के बारे में आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि ऐसी सोच वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के साथ कैसे इंसाफ कर सकता है?