रायपुर, 11 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में लोक सुराज अभियान के दौरान सरकार के मंत्रियों के बयानों से आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। जशपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने लोक सुराज में स्कूली छात्राओं के बीच मंगलवार को कहा कि लड़कियां पढ़ाई में कम और मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती हैं।
केदार कश्यप ने छात्राओं से कहा, “होमवर्क पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए, मेकअप में ज्यादा ध्यान न रहे। मेकअप से पहचान नहीं बनती। इसलिए मेकअप में ध्यान में मत लगाओ, दिमाग का मेकअप करो।”
कांसाबेल के गांव चेटबा में दिया गया मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
जब मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने केवल ‘माईंड मेकअप’ की बात कही है।