मैनचेस्टर, 11 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड के डिफेंडर राफेल वराने को टीम में शामिल करने के लिए 2.5 करोड़ पाउंड (3.6 करोड़ डॉलर) देने के प्रस्ताव की तैयारी कर रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अगर यह सौदा हो गया, तो फ्रांस के खिलाड़ी वराने पुर्तगाली कोच जोस मोरिन्हो के नेतृत्व में खेल सकेंगे जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह अगले सत्र में युनाइटेड के मुख्य कोच बनने जा रहे हैं। मोरिन्हो ने रियल मैड्रिड का कोच रहने के दौरान वराने को रियल की टीम में शामिल किया था।
फ्रांस की मीडिया ने इस बात का खुलासा किया है कि चैम्पियंस लीग में रियल के पिछले तीन मुकाबलों में टीम में जगह नहीं पाने की वजह से वराने नाखुश हैं। वह मैनचेस्टर युनाइटेड या जर्मन चैम्पियंस बायर्न म्यूनिख का रुख कर सकते हैं।
फ्रांस के समाचार पत्र ‘ली 20 स्पोर्ट’ ने बुधवार को कहा कि अगर 23 वर्षीय खिलाड़ी रियल से जाने का फैसला लेते हैं, तो दो क्लब हैं जो उन्हें अपने में शामिल करना चाहेंगे। वे दोनों हैं: बायर्न और युनाइटेड।