लॉस एंजेलिस, 10 मई (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी पर्सनेलिटी क्लोई कार्दशियां ने मजाक में कहा कि वह अलग हुए पति और पूर्व एनबीए स्टार लेमर ओडम के साथ दोबारा शादी कर सकती हैं।
क्लोई ने हाल ही में रियलिटी टीवी शो ‘कीपिंग अप विद द कार्दशियंस’ में यह खुलासा किया था कि वह अपने पति से निश्चित रूप से अलग हो रही हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्लोई ने मजाक में कहा कि अगर वह भाग्यशाली हैं तो उनके साथ दोबारा शादी करेंगी।
इससे पहले क्लोई ने लेमर के साथ समझौते से इंकार कर दिया था।
गौरतलब है कि पिछले साल लेमर को अधिक ड्रग लेने के कारण नेवादा में एक वेश्यालय में बेहोश पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।